ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का सामना अब इंग्लैंड से होगा. भारत के दौरे से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि भारत को घर में चुनौती देने के लिए इंग्लैंड को "सर्वश्रेष्ठ" प्रदर्शन करना होगा.  भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली सहित कई स्टार खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद चौथे टेस्ट में तीन विकेट से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. इससे एक महीने पहले टीम एडिलेड टेस्ट में सबसे कम स्कोर 36 रन पर ही सिमट गई थी.


रोमांचक होगा भारत दौरा
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में रूट ने कहा, " यह शुरू से लेकर अंत तक शानदार सीरीज थी जिसमें कुछ अच्छा क्रिकेट खेला गया." "भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन करने के तरीके में फाइट, चरित्र और लचीलापन और गहराई दिखी. उन्होंने कहा "टेस्ट क्रिकेट देखने वाले क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह खेल के लिए एक शानदार एडवर्ट था और हमारा भारत का दौरा और भी अधिक रोमांचक होगा."


इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे में चार टेस्ट, पांच टी 20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी. इनकी शुरुआत चेन्नई में चार फरवरी से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी.


सीरीज जीतने की है उम्मीद 
रूट ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी होगी. वह बहुत अच्छी टीम है और घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना जानती है. हम भी अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे. लेकिन यह हमारे लिए एक रोमांचक सीरीज होगी"  उन्होंने कहा "हम वहां पूरी तरह से सीरीज जीतने की उम्मीद के साथ जा रहे हैं लेकिन हमें वहां पहुंचने से पहले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बहुत मेहनत करनी होगी."


इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट सात विकेट से जीता था. टीम ने अपने स्टार खिलाड़ियों बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था लेकिन भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित


युवराज ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबादी कर रहे शख्स का वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप