Coronavirus: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए, नई तारीखों का भी किया एलान
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम गई है. ऐसे मुश्किल वक्त में किसी भी देश के लिए क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है. इसलिए सभी क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट्स को टालने का फैसला कर रहे हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से देश में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगाने वाले देशों में इंग्लैंड भी शुमार हो गया है. इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ने कोरोना वायरस के चलते 28 मई तक पेशेवर क्रिकेट को निलंबित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेशन की शुरुआत को भी टालने का फैसला किया है.
ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया. ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत सात सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा.''
बोर्ड ने यह भी कहा कि वह नए सेशन के लिए तीन नये विकल्पों पर विचार कर रहा है. बोर्ड की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, भारत के खिलाफ महिला टीम की सीरीज जून, जुलाई या अगस्त में शुरू करने की योजना है. बयान में कहा गया, ''सरकार से हम लगातार संपर्क बनाये रखेंगे. सत्र की शुरूआत को लेकर बातचीत जारी है. देरी की वजह से टूर्नामेंट्स को छोटा करने का प्लान भी बनाया जा सकता है.''
पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था. ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के 4000 टेस्ट पाजीटिव निकले हैं और 177 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
बाकी देशों ने भी रद्द किए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट
भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत कई बड़े देशों ने सभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट पर रोक लगाने का फैसला पहले ही सुना दिया था. इस वक्त पूरी दुनिया में कहीं भी कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज नहीं खेला जा रही है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग भी अब तक सवालों के घेरे में है. अगर हालात और खराब होते हैं तो आईपीएल के रद्द होने की संभावना भी है.
Coronavirus: इस क्रिकेटर का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, खुद दी जानकारी