कोरोना से लड़ने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने की अपनी सैलरी दान
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं. इसमें वो खिलाड़ी शामिल हैं जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं.
![कोरोना से लड़ने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने की अपनी सैलरी दान England cricketers volunteer salary reduction to fight against COVID-19 pandemic कोरोना से लड़ने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने की अपनी सैलरी दान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/04205239/CRICKET-SRI-ENG-VIRUS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए दुनिया के सभी खिलाड़ी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में सभी राहत कोष में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों से लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी अब तक काफी रकम कोरोना से लड़ रहे लोगों के लिए दान दे चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती कर लोगों की मदद करने का एलान किया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ी अगले तीन महीने तक अपनी सैलरी में कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनका कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ केंद्रीय अनुबंध है. प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने घोषणा की कि ईसीबी ने खिलाड़ियों की सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था, जिसे खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है और अब पुरुष टीम के खिलाड़ी पांच लाख पाउंड दान करेंगे, जिसे कोरोनावायरस के खिलाफ लडाई में इस्तेमाल किया जाएगा.
पुरुष टीम के अलावा महिला टीम की खिलाड़ी भी अप्रैल, मई और जून की सैलरी में कटौती करवाएंगी. टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, " सभी खिलाड़ियों ने यह महसूस किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही कदम है. हम जानते हैं कि मौजूदा स्थिति किस तरह से खेल को प्रभावित कर रही है और हम इसमें अधिक से अधिक योगदान कर सकते हैं."
ईसीबी पहले ही अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने की घोषणा कर चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)