कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेल गया है. हालांकि 9 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रही सीरीज फैंस के लिए अच्छी खबर बनकर आई है. इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ क्रिकेट खेलने पर भी विचार कर रहा है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से और तीसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से खेला जाएगा. ईसीबी के डायरेक्टर स्टीव का कहना है कि क्रिकेट की वापसी को लेकर वो ऐसे प्रयास कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं किे गए.


ईसीबी ने जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ सीरीज खेलने को लेकर शेड्यूल पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''अभी बहुत काम किया जाना बाकी है. वेस्टइंडीज पहली टीम है जो क्रिकेट खेलने आ रही है. हमें उम्मीद है कि इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड भी खेलने जरूर आएंगे.''


स्टीव ने कहा, ''हम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ बात कर रहे हैं. हर हफ्ते इन सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क किया जा रहा है. हालांकि वेस्टइंडीज के बात करना प्राथमिकता है क्योंकि एक महीने बाद उनके साथ सीरीज खेली जानी है.''


स्टीव ने बताया है कि ईसीबी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ कुछ बदलावों को लेकर भी बात कर रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीरीज के दौरान किसी खिलाड़ी के कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने पर टीम को उसकी जगह से सब्सीट्यूट के तौर पर दूसरे खिलाड़ी को खिलाने का मौका मिल सकता है.


इससे पहले आईसीसी क्रिकेट में एक बड़े बदलाव का एलान कर चुकी है. क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर गेंदबाज गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल करते हुए नज़र नहीं आएंगे.


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहले से बेहतर, बोर्ड ने किया मदद का एलान