ENG vs PAK: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए है. क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई भी तेज़ गेंदबाज़ ये कारनामा हासिल कर नही कर पाया है.
![ENG vs PAK: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने England pace bowler James Anderson Becomes First Fast Bowler To Take 600 Test Wickets ENG vs PAK ann ENG vs PAK: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26030923/cricket.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Pakistan: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं. क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कोई भी तेज़ गेंदबाज़ ये कारनामा हासिल कर नही कर पाया है. साउथ हैम्पटन में तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन अज़हर अली को आउट करते ही 600 विकेट की माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पहले फ़ास्ट बॉलर एंडरसन बन गए हैं.
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज़्यादा विकेट तीन ही गेंदबाज़ों ने लिये हैं. 133 मैचों में 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जबकि 145 मैचों में 708 विकेट लेने वाले शेन वार्न दूसरे नंबर पर काबिज हैं, वहीं 619 विकटों के साथ अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं. लेकिन किसी फ़ास्ट बॉलर ने इससे पहले 600 विकेट नही हासिल किए थे.
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले फ़ास्ट बॉलर की लिस्ट में एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, नंबर तीन पर है वेस्ट इंडीज के महान फ़ास्ट बॉलर कॉर्टनी वाल्श, जिन्होंने 519 विकेट लिए थे .
जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट की माइलस्टोन 156 टेस्ट मैचों में हासिल किया है और एक इनिंग्स में 5 विकेट वह 28 बार ले चुके हैं, जबकि मैच में 10 विकेट उनको 3 बार मिला है. इससे पहले एंडरसन ने कहा था कि वो अगले एक- दो साल तक टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)