श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शनिवार को इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी. श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की टीम 14 जनवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का जांच के लिए 30 दिसंबर को नमूना लिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका पहुंचने के बाद पूरा टीम को 10 दिनों के लिए हंबनटोटा में बायो बबल में रहना होगा. इंग्लैंड को गॉले में पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेलना है.
इस श्रृंखला को पिछले साल मार्च में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से अपने देश में वापस लौट गए थे.
रूट ने खिलाड़ियों को पीछे हटने की छूट दी
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने खिलाड़ियों को सीरीज से पीछे हटने की इजाजत दी है. जो रूट का कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी कोरोना वायरस की वजह से दबाव महसूस कर रहा है तो वह श्रीलंका के खिलाफ खेलने से इंकार कर सकता है.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम के साथ मनोवैज्ञानिक भी श्रींलका के दौरे पर रवाना हुआ है. बायो बबल की वजह से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर के मद्देनज़र इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया.
रिषभ पंत ने तोड़ा बायो बबल, बुरी मुसीबत में फंस सकती है टीम इंडिया