वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जगह न मिलने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड खत्म करने वाले थे अपना करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में नहीं चुने गए थे तो उन्होंने अपना करियर खत्म करने का सोच लिया था.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वो पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग मैच में नहीं चुने जाने से रिटायर होने के बारे में सोच रहे थे. इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन, आर्चर और मार्क वुड के साथ मैदान पर उतरी थी. पहला मैच विंडीज की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. इसके बाद ब्रॉड को दूसरे मैच में मैौका मिला और उन्होंने दोनों टेस्ट में कुल 16 विकेट लिए जहां टीम ये सीरीज 2-1 से जीत गई.
बॉड ने कहा कि, क्या उनके दिमाग में रिटायरमेंट का ख्याल आ रहा था तो हां मेरे दिमाग में यही चल रहा था. 100 प्रतिशत. क्योंकि मै टूट चुका था. ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा कि, मुझे याद नहीं कि मैं कितनी बार ऐसा टूटा हुआ था. खैर इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते क्योंकि जो होता है सही के लिए होता है.
इस बार जब मुझे स्टोक्स ने कहा कि मैं नहीं खेल रहा हूं तो मुझे ऐसा लगा जैसे की मेरा शरीर कांप रहा है. मैं कुछ ही बोल पा रहा था. जब आप बायो सुरक्षित वातावरण में खेलते हैं तो आप एक होटल में रहते हैं वहीं क्रिकेट होता है. आप उन सभी के बीच घिरे रहते हैं. ऐसे में सबकुछ काफी मुश्किल होता है.
बता दें कि 501 विकेट के साथ ब्रॉड अपने ही टीम के साथ एंडरसन जिनके नाम 589 विकेट हैं. वो इंग्लैंड के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 500 विकेट अपने नाम किए हैं.