इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम कुरैन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं शामिल किया गया है. इन तीनों को आराम दिया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 1 दिसम्बर से होगी. ये तीनों दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में शामिल होंगे लेकिन ये वहां सिर्फ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे.


टी20 सीरीज के मुकाबले 27 तथा 29 नवम्बर और 1 दिसम्बर को खेले जाएंगे. इंग्लिश टीम इस सीरीज के लिए 16 नवम्बर को रवाना होगी और वहां तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.


सीरीज के मुकाबले बायो सिक्योर बबल के बीच न्यूलैंड्स, केपटाउन और पार्ल में खेले जाने हैं. स्टोक्स, कुरैन और आर्चर अभी यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने में व्यस्त हैं.


इस बीच, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट को वनडे टीम में शामिल किया गया है. साथ ही जेक बॉल, टॉम बेंटन और टॉम हेल्म को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.


इंग्लैंड की टी20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड


इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरैन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, ऑली स्टोन, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, मार्क वोक्स और मार्क वुड


दोनों प्रारूपों के लिए रिजर्व खिलाड़ी : जेक बॉल, टॉम बैंटन, टॉम हेल्म




IPL 2020: मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने RCB को लेकर कही ये बड़ी बात

SRH vs MI: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का कारण