पेसर केमार रोच को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला वेस्टइंडीज टीम के लिए एशेज के बराबर है जो पिछले साल घर में जीती गई ट्रॉफी का बचाव करने के लिए होगी.


कोरोना के कारण सभी खेलों के रूक जाने के बाद साउथेम्प्टन में एगस बाउल में बुधवार से शुरू होने वाला टेस्ट मार्च के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. वेस्टइंडीज ने जो रूट एंड टीम को 2-1 से पराजित किया था जब इंग्लैंड ने पिछले साल कैरिबियाई देश की यात्रा की थी. रोच ने कहा कि मेहमान टीम उस परिणाम को एक बार फिर दोहराना चाहती है.


रोच ने कहा कि, ट्रॉफी को वापस घर ले जाना एक मात्र लक्ष्य है. इंग्लैड में जीतना अच्छा रहेगा लेकिन यह ट्रॉफी जीतने वाली बात है. उन्होंने कहा, यह हमारे लिए सबसे बड़ी सीरीज है, यह हमारे लिए एशेज के समान है. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.


रोच ने कहा कि वे लोग गेंद को चमकाने का नया तीरका निकाल लेंगे. उन्होंने कहा, हां, यह काफी मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद है कि हमें कुछ गर्मियों वाले दिन मिलेंगे तो हम पसीने से कुछ काम कर सकेंगे. जिस भी तरह का मौसम होगा हम रास्ता निकाल लेंगे.


दोनों पक्षों के बीच आखिरी श्रृंखला में 18 विकेट के साथ रोच ने टॉप की गेंदबाजी की थी. उन्होंने बारबाडोस में ओपनिंग टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश बैटिंग लाइन-अप को हिला कर रख दिया था और उनके लगातार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ सीरीज़ से सम्मानित किया गया.