इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच मेहमान ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुकी है. पहले वनडे मैच ने ऑस्ट्रेलिया ने को 19 रनों से हराया. अब उसकी नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं इंग्लैंड दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ मिलेगा जो पहले मैच में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. स्टीव स्मिथ की वापसी से मार्कस स्टोइनिश या मार्नस लाबुशेन को बाहर होना पड़ेगा. स्टोइनिश पिछले मैच में दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद 43 रनों की अहम पारी खेली थी.


वहीं इंग्लैंड की टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है. पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस वोक्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनका साथ देने के लिए टीम में ऑलराउंडर सैम करन को शामिल किया जा सकता है. सैम करन अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उन्हें मोइन अली की जगह कप्तान इयॉन मार्गन शामिल कर सकते हैं. पिछले मैच में मोइन अली गेंद और बल्ले दोनों से असफल रहे थे.


इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करनी हो ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाना होगा. पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट असफल रहे थे. जॉनी बेयरस्टो ने पिछले मैच में 84 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. लेकिन इंग्लैंड के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पहले 10 ओवर में संभलकर खेलना होगा.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मार्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, सैम करन, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और क्रिस वोक्स.


22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब, फाइनल में अजारेंका को हराया


सचिन तेंदुलकर की प्रेम कहानी: पहली नज़र में ही अंजलि को दिल दे बैठे थे 'मास्टर ब्लास्टर'