मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों की बदौलत शानदार वापसी की. पहली पारी में 107 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 137 रनों पर आठ विकेट गिरा दिए हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने इसके बावजूद 244 रनों की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान के यासिर शाह (12) और मोहम्मद अब्बास (00) क्रीज पर मौजूद हैं.


जानें कैसा रहा तीसरे दिन का हाल


दूसरे दिन 92 रनों पर चार विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे दिन शानदार शुरुआत की. ओली पोप (62) और जोस बटलर (38) ने पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. हालांकि, 127 रनों पर ओली पोप के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई. 170 रनों पर आठ विकेट गिर जाने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 29 रनों की नाबाद पारी खेल, टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने चार और मोहम्मद अब्बास व शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किए.


दूसरी पारी में इंग्लैंड ने की शानदार वापसी


पहली पारी में 107 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 156 रन बनाने वाले शान मसूद दूसरी पारी में खाता खोले बना ही पवेलियन लौट गए. मसूद को ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 33 रनों के स्कोर पर पाक ने आबिद अली (20) का विकेट भी गवा दिया. वहीं बाबर आजम (05) और कप्तान अजहर अली (18) भी सस्ते में आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 रनों के स्कोर पर आठ विकेट गवां दिए. हालांकि, इसके बावजूद पाक ने 244 रनों की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं डोमनिक बेस को एक सफलता मिली.


यह भी पढ़ें-


भारत को मिला साल 2021 वर्ल्ड कप के होस्टिंग राइट्स, महिला वर्ल्ड कप साल 2022 तक हुआ रद्द