मैनचेस्टर: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में पाकिस्तान शान मसूद के शतक और गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. पहली पारी में 326 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाक ने इंग्लैंड के 92 रनों पर चार विकेट गिरा दिए हैं. इंग्लैंड के लिए युवा बल्लेबाज ओली पोप (46) और विकेटकीपर बैट्समैन जोस बटलर (15) क्रीज पर मौजूद हैं.
जानें कैसा रहा दूसरे दिन का हाल
पहले दिन 139 रन बनाने वाले पाकिस्तान ने दूसरे दिन बिना कोई रन जोड़े ही बाबर आजम का विकेट गवां दिया. बाबर 69 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. इसके बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद ने एक छोर संभाले रखा. मसूद ने 319 गेंदो में 18 चौको और दो छक्कों की मदद से 156 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में मसूद का यह चौथा शतक है. मसूद के अलावा निचले क्रम में स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान ने भी 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए.
इंग्लैंड ने गवाएं चार विकेट
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन अहम विकेट गवां दिए. इसके बाद 62 रनों के स्कोर पर कप्तान जो रूट भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो और शाहीन अफरीदी व यासिर शाह ने एक-एक विकेट झटका. इंग्लैंड पहली पारी में पाकिस्तान से अभी 234 रन पीछे और तीसरे दिन उस पर फॉलो-ऑन खाने का खतरा बना रहेगा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 में चीनी कंपनी VIVO स्पॉन्सर होगी या नहीं? आया आधिकारिक बयान