(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Eng vs Pak 2nd Test, Day 1: पाकिस्तान ने जीता टॉस, टीम पहले कर रही है बल्लेबाजी
आज के मैच में एंडरसन रिकॉर्ड बना सकते हैं. एंडरसन 600 विकेट लेने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज और पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जो ऐसा कारनामा करेंगे.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है. यहां पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. पहले इनिंग्स में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पर भारी थी और 107 रनों की लीड ले रखी थी. लेकिन अंत में टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और फिर क्रिस वोक्स और जोस बटलर की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड को जीत हासिल हुई. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सामने थोड़ी मुश्किलें हैं क्योंकि बेन स्टोक्स 2 मैच के लिए बाहर हैं तो वहीं जेम्स एंडरसन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान को अगर सीरीज जीतना है तो टीम को ये मैच कैसे भी अपने नाम करना होगा.
यहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मोमम्मद हफीज को यहां टीम से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया था.
आज के मैच में एंडरसन रिकॉर्ड बना सकते हैं. एंडरसन 600 विकेट लेने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो चौथे ऐसे गेंदबाज और पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जो ऐसा कारनामा करेंगे.
मैच पर मौसम के हाल की अगर बात करें तो यहां तूफान आने की थोड़ी बहुत आशंका है लेकिन अंत तक मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा.