ENG vs PAK: बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 45.4 का ओवर का खेल, पाक ने खोए पांच विकेट
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 45.4 का ओवर का ही खेल हुआ.
![ENG vs PAK: बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 45.4 का ओवर का खेल, पाक ने खोए पांच विकेट england vs pakistan 2nd test day first report ENG vs PAK: बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 45.4 का ओवर का खेल, पाक ने खोए पांच विकेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14054952/eng.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथैम्पन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. एक बार फिर इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने पाक बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. हालांकि, बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 45.4 ओवर का खेल ही हो सका. इस दौरान पाकिस्तान ने 126 रनों पर पांच विकेट गवां दिए. बाबर आज़म 25 और मोहम्मद रिजवान 04 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
11 साल बाद फवाद आलम की हुई टेस्ट टीम में वापसी
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. वहीं इस मैच में 11 साल बाद फवाद आलम को टीम में शामिल किया गया. हालांकि, आलम सिर्फ चार गेंदो में ही खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद भी दूसरे टेस्ट में एक रन बनाकर चलते बने. वहीं कप्तान अज़हर अली का खराब प्रदर्शन साउथैम्पटन में भी जारी रहा. अजहर 20 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने.
आबिद अली ने जड़ा पहला अर्धशतक
खराब शुरुआत के बावजूद सलामी बल्लेबाज़ आबिद अली ने 60 रनों की जुझारू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए. टेस्ट क्रिकेट में आबिद का यह पहला अर्धशतक है. हालांकि, इससे पहले वह टेस्ट में दो शतक लगा चुके हैं.
इंग्लैंड ने की सधी हुई गेंदबाजी
साउथैम्पटन टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही पाक बल्लेबाज़ों पर हमला बोला. तीसरे ओवर में जेम्स एंडरसन ने शान मसूद (01) को सस्ते में आउट किया. इसके बाद 78 रनों के स्कोर पर एंडरसन ने ही अजहर अली (20) का विकेट लेकर पाक को दूसरा झटका दिया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए असद शफीक (05) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. शफीक को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया. वहीं फवाद आलम खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. फवाद को क्रिस वोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह एंडरसन को दो और ब्रॉड, सैम कर्रन व वोक्स को एक-एक सफलता मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)