साउथैम्टन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्टन के द रोज बॉउल में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं.


जानिए कैसा रहा पहला दिन के हाल


द रोज बॉउल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन जैक क्रॉली ने 269 गेंदों में नाबाद 171 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान क्रॉली के बल्ले से 19 चौके निकले. टेस्ट क्रिकेट में क्रॉली का यह पहला शतक है. हालांकि, इससे पहले टेस्ट में वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. क्रॉली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी 87 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान बटलर के बल्ले से 9 चौके और दो छक्के निकले. क्रॉली और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 205 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.


इससे पहले पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने दो विकेट लिए. यासिर ने 28 ओवर में 107 रन देकर दो सफलता हासिल की. वहीं नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को एक-एक विकेट मिला.


इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स एक बार फिर नाकाम रहे. बर्न्स को 12 रनों के स्कोर पर अफरीदी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद डॉमनिक सिब्ले भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी 22 रनों के निजी स्कोर पर नसीम शाह का शिकार बन गए. वहीं ओली पोप (03) को भी यासिर शाह ने सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इंग्लैंड ने एक समय 127 रनों पर अपने चार विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद जैक क्रॉली और जोस बटलर की जोड़ी ने कमाल कर दिया.


इंग्लैंड ने किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला


इससे पहले तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट में जहां टीम में एक बदलाव किया, वहीं पाकिस्तान ने टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर सैम कर्रन की जगह तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें- 


पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मांगी माफी


IPL 2020: यूएई के रवाना हुई चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें, एयरपोर्ट पर PPE किट में ढके नजर आए रोहित शर्मा