(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया
पहली पारी में पाकिस्तान 326 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 219 रनों पर ही सिमट गई थी. लेकिन अंत में बटलर ने आखिरकार अपने आप को साबित किया और टीम को जीत दिला दी.
इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चौथी पारी में 277 रनों का लक्ष्य को हासिल कर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिया है पहला टेस्ट मैच. पहली पारी में 107 रनों की लीड लेने की बावजूद मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच जीतने में नाकामयाब रही पाकिस्तान की टीम और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया.
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने दूसरी पारी में सिर्फ कमबैक ही नही किया बल्कि चौथी पारी में इंग्लैंड ने जीत के लिए मुश्किल चुनौती को भी हासिल कर जीत लिया पहला टेस्ट मैच.
पहली पारी में पाकिस्तान 326 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 219 रनों पर ही सिमट गई थी. इसके आगे 107 रनों की लीड के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 169 रनों पर सेकंड इनिंग्स में अल आउट हो गयी थी.
लेकिन काम फिर भी आसान नही था इंग्लैंड के लिए. चौथी पारी में 277 रन बनाकर जीतना काफी मुश्किल चुनौती था ओल्ड ट्रेफोर्ड की पिच पर. और इसके सामने बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक समय 5 विकेट खोकर 117 रनों पर थी. लेकिन छठे विकेट की साझेदारी में जॉस बटलर और क्रिस वोक्स ने 139 रन जोड़े और इंग्लैंड को जीत के करीब ले गए. बटलर 75 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वोक्स आखिर तक 84 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड को 3 विकेट से जीत दिलाने में मदद की.
3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 1-0 से आगे है. इस सीरीज के अगले दो मुक़ाबले साउथहैम्पटन में खेला जाएगा.