कोरोना वायरस ने एक बार फिर से क्रिकेट पर भारी कहर बरपाया है. कोविड 19 की वजह से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीम केपटाउन के जिस होटल में ठहरी थी वहां कोविड 19 के दो मामले पाए गए. इसके बाद दोनों ही टीमों के कुछ सदस्य भी कोविड 19 की चपेट में आ गए और सीरीज को रद्द करने का फैसला किया गया.


सीरीज रद्द करने का फैसला इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर किया. दोनों बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि ''दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.


सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाना था लेकिन मैच की सुबह दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया जिसके कारण उसे रविवार तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद पहला वनडे रविवार को रद्द कर दिया क्योंकि पता चला कि होटल स्टाफ के दो सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित हैं.


सोमवार को रद्द हुई सीरीज


फिर इंग्लैंड की टीम ने नये सिरे से टेस्ट करवाए गए. इंग्लैंड टीम के दो सदस्य भी कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाए गए. ईसीबी ने इसके बाद सीरीज के आयोजन को लेकर डॉक्टर्स की टीम के साथ बात की.


ईसीबी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका दोनों को बाकी दो वनडे मैचों के आयोजन की उम्मीद थी लेकिन सोमवार को वनडे सीरीज रद्द होने के साथ ही इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी खत्म करने का फैसला लिया गया.


ईसीबी और सीएसए ने कहा कि वे प्रभावी तौर पर तब तक श्रृंखला को स्थगित कर रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में दोबारा यह सीरीज खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया है. ईसीबी ने कहा, ''हम हमेशा कहते रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ही सबसे महत्वपूर्ण है. मौजूदा हालात चिंताजनक हैं और इसे हालात में सीरीज का आयोजन नहीं हो सकता है.''


इंग्लैंड की टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची थी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का सफल आयोजन हुआ जिसे इंग्लैंड 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही.


IND Vs AUS: टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी, स्टार खिलाड़ी का पहले टेस्ट से बाहर रहना तय