English Premier League: पहले मैच में लीड्स से होगा लिवरपूल का सामना
कोरोना वायरस के कारण दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक है. अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी या नहीं.
लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन के पहले मैच में लीड्स की मेजबानी करेगी. लीग के अगले सीजन के लिए गुरुवार को मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा की गई. लीग की उपविजेता 19 सितंबर को वोल्वरहम्पटन के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. उसी दिन मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी.
सिटी और युनाइटेड की टीम को एस्टन विला और बर्नले के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था.
वहीं, चेल्सी की टीम 14 सितंबर को ब्राइटन से जबकि आर्सेनल की टीम 19 सितंबर को वेस्टहाम यूनाइटेड की मेजबानी करेगी.
सीजन के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों के तहत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है.
1990 के बाद पहला लीग खिताब, बिना फैंस के मना जश्न
लिवरपूल ने 1990 में आखिरी बार इंग्लैंड की टॉप लीग का खिताब जीता था. उस वक्त ये लीग-1 के नाम से जानी जाती थी. 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद लिवरपूल की टीम अलग-अलग मौकों पर खिताब के करीब आकर चूक गई, लेकिन जर्मन कोच युर्गेन क्लॉप की टीम ने आखिर 30 साल बाद क्लब और फैंस के इंतजार को इस सीजन में खत्म कर दिया. IPL ने ड्रीम इलेवन के साथ जारी किया नया लोगो, मुंबई इंडियंस ने किया शेयर