कोरोना वायरस के खतरे के बीच पिछले महीने के अंत से खेलों को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई थी. इसी कड़ी में यूरोप के कुछ देशों ने मैदान पर बिना दर्शकों के ही फुटबॉल लीग को दोबारा शुरू किया. इंग्लिश प्रीमियर लीग में हालांकि एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ये केस किस क्लब से जुड़ा है इसपर ज़्यादा कुछ जानकारी नही दी गई है.


3 महीनों की ब्रेक के बाद जून से ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीग ईपीएल को फिर से शुरू किया गया. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनज़र आयोजक लगातार खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं. 22 से 28 जून के बीच मे कुल 2250 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमे एक सैंपल पॉजिटिव आया है.


इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी


फुटबॉल के बाद इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी भी जल्द हो रही है. बॉयो सिक्योर माहौल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है. हालांकि इस सीरीज का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा. इतना ही नहीं यह सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एक महीना पहले ही इंग्लैंड आ गए थे.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि अब देश में घरेलू क्रिकेट भी जल्द ही शुरू होगा. इंग्लैंड में एक अगस्त से काउंटी क्रिकेट के दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.


सुशांत सिंह की मौत के लिए सलमान को जिम्मेदार ठहराने वाले लोगों पर भड़के शोएब अख्तर