एक्सप्लोरर
Advertisement
ENGvsSA: रोलेंड जोंस और बल्लेबाज़ों के दम इंग्लैंड की स्थिती मजबूत
नई दिल्ली/ओवल: तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने गेंदबाज़ों के कमाल के बाद बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन की मदद से मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. बारिश से प्रभावित तीसरे दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम महज़ 175 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. जिसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड 1 विकेट खोकर 75 रन बनाकर खेल रही है. उसकी कुल बढ़त 252 रन हो गई है.
इंग्लैंड की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 353 रन बनाए थे. जिसके बाद खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और डेब्यू कर रहे गेंदबाज़ के आगे 175 रनों पर ढेर हो गई.
तीसरे दिन 8 विकेट पर 128 रन से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बावुमो ने अर्धशतक बनाया और नौवें विकेट के लिए मोर्ने मोर्कल (17) के साथ 47 रन जोड़े. इसके बाद मोर्कल आउट होकर चले बने. जिसके बाद बवुमा ने दसवें विकेट के लिए फिलैंडर (10) के साथ 14 रन जोड़.इसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने कुल 175 रन बनाए.
मेहमान टीम के लिए बवुमा को छोड़ कोई भी अन्य बल्लेबाज़ कोई खास कमाल नहीं दिखा सका.
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी के स्टार रहे अपना डेस्ट डेब्यू कर रहे तेज़ गेंदबाज़ रोलेंड जोंस. जोंस ने अपने करियर के पहले टेस्ट में ही 57 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए अपने करियर का शानदार आगाज किया. उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट चटकाए.
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जल्दी ही एलिस्टर कुक(7 रन) के रूप में बड़ा झटका लग गया. लेकिन इसके बाद जेनिंग्स और वेस्टले ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज़ पर जमे रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion