सौजन्य: AP
लंदन: टेस्ट में फाइट और इकलौते टी20 में जीत के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम वनडे सीरीज़ में पहली जीत को तरस रही है. बारिश से प्रभावित चौथे वनडे मुकाबले में 356 रनों के विशाल स्कोर के बावजूद मेहमान टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की 176 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और जोस बटलर की पारियों की मदद से डकवर्थ लुइस नियम के तहत ये मुकाबला जीत लिया.
356 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी. उसके सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय(84 रन) ने जॉनी बेयरस्टो(39 रन) के साथ मिलकर टीम को 126 रनों की विशाल ओपनिंग शुरूआत दी. इसके बाद मिडिल ओवर्स में जोस बटलर(43 रन) ने मोईन अली(48 रन) की तेज़ तर्रार पारी की मदद से टीम को जीत दिला दी. मैच को 35.1 ओवर में रोकना पड़ा उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 258/5. जिसके बाद इंग्लैंड को 6 रनों से विजेता घोषित कर दिया.
इससे पहले इविन लुईस की 176 रन की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लुईस दोहरा शतक बनाने की स्थिति में थे लेकिन 47वें ओवर में जैक बॉल की गेंद उनके पांव पर लगी जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 130 गेंदें खेली तथा 17 चौके और सात छक्के लगाये.
अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले लुईस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. उन्होंने चार्ल्स बैनरमैन के 1877 में बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा. बैनरमैन सबसे पहले टेस्ट मैच में 165 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. उसने 33 रन के अंदर क्रिस गेल (दो), शाई होप (11) और मर्लोन सैमुअल्स (एक) के विकेट गंवा दिये थे. जैसन मोहम्मद (46) और कप्तान जैसन होल्डर (77) ने उनका अच्छा साथ दिया जबकि रोवमैन पावेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
लुईस ने मोहम्मद के साथ चौथे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की जबकि रिटायर्ड हर्ट होने से पहले होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिये 168 रन जोड़े. होल्डर ने 62 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये.
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 71 रन देकर तीन विकेट लिये.