सौजन्य: AFP

नई दिल्ली/मैनचेस्टर: जॉनी बेयरस्टो के दर्शनीय शतक और बेन स्टोक्स की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से इंग्लैंद ने वेस्टइंडीज़ को पहले वनडे में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. टी20 में जीत के बाद आत्मविश्वास के साथ वनडे सीरीज़ खेलने आई वेस्टइंडीज़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. खराब मौसम के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया और इसे 42 ओवर का कर दिया गया. 


लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अपनी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. ओपनिंग में क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में शुरूआत करके 27 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाये जबकि शाई होप ने 35 रन का योगदान दिया. अंत में जेसन होल्डर ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ रंग में नज़र नहीं आया. इनकी पारियों की मदद से वेस्टइंडीज़ की टीम 42 ओवरों में महज़ 204 रन बनाने में कामयाब रही.

वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये.

42 ओवरों में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए मैच में किसी भी पल मुश्किल नहीं रही. ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने अपने बल्ले का ऐसा दम दिखाया कि नाबाद शतक लगाकर टीम को जिताकर ही दम लिया.

बेयरस्टो के अलावा कप्तान जो रूट ने 54 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने शुरूआती विकेट गिरने के बाद बेयरस्टो के साथ 125 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. अंत में बेन स्टोक्स के साथ मिलकर बेयरस्टो ने 31वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिला दी.

इससे पहले बेन स्टोक्स ने गेंदबाज़ी में भी हाथ दिखाते हुए 43 रन खर्चकर 3 विकेट भी चटकाए थे. इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने भी 2-2 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज़ की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था.