रिकी पॉन्टिंग ने शेयर की बल्ले की तस्वीर, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ किया था इसी का इस्तेमाल
रिकी पॉन्टिंग ने जिस बल्ले से भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा था. आज उन्होंने ट्विटर पर उसी बल्ले की तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही साल 2011 में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीत गई हो लेकिन फैंस और खिलाड़ियों के लिए साल 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भुलाए नहीं भूलता. यहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही टीम इंडिया पर भारी थी जहां पहले गिलक्रिस्ट और फिर रिकी पॉन्टिंग ने अपनी कप्तानी पारी से टीम इंडिया को बैकफुट पर ढेकल दिया. पॉन्टिंग ने इस दौरान 121 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल दी और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं डेमियन मार्टिन ने भी शानदार पारी खेली और 84 में 88 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ऐसे में दोनों ने 234 रनों की साझेदारी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था.
Given we've all got a bit of time on our hands as we stay at home, thought I'd go through what I've kept from my career and share some of it with everyone on a regular basis - this is the bat I used in the 2003 World Cup final. pic.twitter.com/meoBP6NJvg
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) March 23, 2020
इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. अब इस फाइनल को 17 साल बीत चुके हैं लेकिन पॉन्टिंग ने एक बार फिर भारतीय फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. रिकी पॉन्टिंग ने आज उसी बल्ले की फोटो शेयर की है जिससे उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की थी.
पॉन्टिंग ने ट्विटर पर बल्ले की फोटो शेयर कर लिखा कि मैंने इसी बल्ले का इस्तेमाल भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था.
बता दें कि जब पॉन्टिंग रिटायर हुए थे तो वो टेस्ट और वनडे में सचिन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.