नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही साल 2011 में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीत गई हो लेकिन फैंस और खिलाड़ियों के लिए साल 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भुलाए नहीं भूलता. यहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही टीम इंडिया पर भारी थी जहां पहले गिलक्रिस्ट और फिर रिकी पॉन्टिंग ने अपनी कप्तानी पारी से टीम इंडिया को बैकफुट पर ढेकल दिया. पॉन्टिंग ने इस दौरान 121 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल दी और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं डेमियन मार्टिन ने भी शानदार पारी खेली और 84 में 88 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ऐसे में दोनों ने 234 रनों की साझेदारी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर भारत के सामने 360 रनों का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. अब इस फाइनल को 17 साल बीत चुके हैं लेकिन पॉन्टिंग ने एक बार फिर भारतीय फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. रिकी पॉन्टिंग ने आज उसी बल्ले की फोटो शेयर की है जिससे उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की थी.
पॉन्टिंग ने ट्विटर पर बल्ले की फोटो शेयर कर लिखा कि मैंने इसी बल्ले का इस्तेमाल भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था.
बता दें कि जब पॉन्टिंग रिटायर हुए थे तो वो टेस्ट और वनडे में सचिन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.