Erzurum Sprint International Cup: इस स्प्रिंटर ने किया कमाल, हिमा दास को 100-200 मीटर दौड़ में हराया
Dhanalakshmi Sekar: 5 जून 1998 को जन्मी धनलक्ष्मी तमिलनाडु की रहने वाली हैं. उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. मां ने घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई. धनलक्ष्मी तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं.
Erzurum Sprint International Cup: भारतीय धाविका धनलक्ष्मी सेकर (Dhanalakshmi Sekar) ने तुर्की में इरजुरूम स्प्रिंट इंटरनेशनल कप की 100 मीटर रेस में 11.26 सेकंड के समय से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं हिमा दास (Hima Das) 11.59 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. धनलक्ष्मी का प्रयास भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिये तय किये मानक से कहीं बेहतर रहा.
200 मीटर में भी धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकंड के समय से जीत दर्ज की जबकि हिमा 23.51 सेकंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं. भारतीय एथलीट तुर्की के ट्रेनिंग कम टूर्नामेंट दौरे पर हैं और स्वदेश लौटकर चेन्नई में 10 से 14 जून तक राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे.
बचपन में पिता को खो दिया था
बता दें कि 5 जून 1998 को जन्मी धनलक्ष्मी सेकर (Dhanalakshmi Sekar) तमिलनाडु की रहने वाली हैं. उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. मां ने घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई. धनलक्ष्मी तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने खेल को चुना. खो-खो में फेल होने के बाद 2017 में धनलक्ष्मी धाविका बनीं. उन्होंने 2020 ओलंपिक में भाग लिया था. वह 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में मिश्रित 4×400 मीटर स्पर्धा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई थीं, लेकिन उन्हें 4×400 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में जगह नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-