Esha Singh Silver Medal: एशियन गेम्स के चौथे दिन भारतीय शूटरों का दबदबा जारी है. अब ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है. भारतीय शूटर ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग का सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. दरअसल, ईशा सिंह ने शानदार शूटिंग का नजारा पेश किया, लेकिन वह गोल्ड मेडल से महज चंद कदम दूर रह गईं. चीन की शूटर लुई रियू ने वीमेंस 25 मीटर पिस्टल शूटिंग का गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, भारतीय शूटर ईशा सिंह ने दूसरे स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता.


रैपिड फायर में गोल्ड के बाद 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में मिला सिल्वर


इससे पहले भारतीय शूटरों ने चौथे दिन का शानदार आगाज किया. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने दिन का पहला गोल्ड भारत की झोली में डाला. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता. भारतीय शूटरों ने यह गोल्ड मेडल 25 मीटर रैपिड फायर में अपने नाम किया. वहीं, इस इवेंट में चीन की टीम सिल्वर मेडल मिला. इस इवेंट में चीन की टीम ने 1756 स्कोर किया. जबकि साउथ कोरियाई टीम ने 1742 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता.






वीमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में सिफ्ट कौर ने जीता गोल्ड मेडल


इसके अलावा वीमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में सिफ्ट कौर ने गोल्ड मेडल जीता. सिफ्ट कौर ने 459.6 स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दरअसल, सिफ्ट कौर ने 459.6 स्कोर किया, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं, क्यूनग्यू ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 462.3 स्कोर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. वीमेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का ब्रॉन्ज मेडल भारत की आशी चौकसे ने जीता. भारतीय शूटर आशी चौकसे ने 451.9 स्कोर भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: शूटिंग में मेडल की बारिश के बाद स्कीट में मिला ब्रॉन्ज, जानें चौथे दिन अब तक क्या-क्या हुआ?


Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया धमाकेदार आगाज, पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया