Euro Cup 2020: यूरो कप 2020 में शनिवार देर रात दो और शानदार मुकाबले खेले गए. तीसरे क्वार्टर फाइनल में 1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसके अलावा खिताब के दावेदारों में से एक इंग्लैंड ने चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन को 4-0 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. 8 जुलाई को अब डेनमार्क और इंग्लैंड के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए टक्कर होगी.
डेनमार्क के लिए थॉमस डेलाने ने 5वें मिनट में और कैस्पर डोलबर्ग ने 42वें मिनट में गोल किया. पैट्रिक स्किक ने दूसरे हाफ की शुरूआत में 49वें मिनट में बढ़त को कम कर दिया. डेनमार्क ने जल्द ही वापसी कर ली और मैच में 2-1 से बढ़त बना ली.
डेनमार्क के पास गेंद पर कम कब्जा था.चेक गणराज्य ने 55 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखा जबकि डेन टीम सिर्फ 45 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रख सकी. डेन टीम के निशाने पर हालांकि अधिक शॉट थे. चेक गणराज्य के खाते में पांच शॉट आए जबकि डेनिश टीम ने सात मौकों पर शॉट लगाए.
डेनमार्क के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद सुखद अहसास है क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन की फिनलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में पिच पर कार्डियक अरेस्ट से लगभग मरने के कगार पर पहुंच गए थे. हालांकि मेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग लाई और उन्हें बचा लिया गया.
हैरी केन का शानदार प्रदर्शन जारी
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने यूक्रेन के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में यूक्रेन को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी केन ने दो गोल किए और यूक्रेन के लिए मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
पहले से ही इस मुकाबले में इंग्लैंड की आसान जीत का कयास लगाया जा रहा था और मैच शुरू होने के बाद ऐसा ही देखने को भी मिला. मैच के चौथे ही मिनट में हैरी केन ने गोल दागकर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी. पहले हाफ में हालांकि एक ही गोल हुआ.
लेकिन दूसरे हाफ में तो इंग्लैंड ने आते ही गोल कर दिया. यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में हैरी केन ने मैच का अपना दूसरा गोल कर इंग्लैंड को 3-0 की बढ़त दिला दी. यूक्रेन के हाथ से मैच अब निकल चुका था. 63वें मिनट में इंग्लैंड ने एक और गोल कर बढ़त को 4-0 कर लिया और 90 मिनट खत्म होने के बाद वह बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो गया.
IND Vs ENG Women: मिताली राज ने जड़ा एक और अर्धशतक, भारत को चार विकेट से मिली जीत