Euro Cup 2020: मंगलवार को यूरो कप 2020 में एक और उलटफेर देखने को मिला है. इंग्लैंड ने जर्मनी को हराकर ना सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है बल्कि इतिहास भी रच दिया है. 56 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड किसी नॉकआउट मुकाबले में जर्मनी को हराने में कामयाब हुआ है.


इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इस हार के साथ जर्मनी का सफर समाप्त हो गया है. जर्मनी का सफर समाप्त करने में रहीम स्टर्लिग और हैरी केन ने अहम भूमिका निभाई. रहीम ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल करते हुए उसे 2-0 से आगे कर दिया.


स्टर्लिग का यह टूर्नामेंट का तीसरा गोल है. वह इस चैम्पियनशिप में इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. साल 1966 के बाद से वेम्बले में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की यह पहली जीत है. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की टक्कर यूक्रेन के साथ होगी.


दोनों टीमों के बीच हालांकि शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. पहले हॉफ में जर्मनी ने गोल करने के कुछ मौके बनाए थे लेकिन वह उन्हें भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया था. जर्मनी को हालांकि इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा और दूसरे हॉफ में 2-0 से पिछड़ने के बाद उसके पास वापसी का रास्ता ही नहीं बचा.


फ्रांस और पुर्तगाल भी हो चुके हैं बाहर


जर्मनी हालांकि यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूकने वाली पहली बड़ी टीम नहीं है. प्री-क्वार्टर फाइनल में दो और बड़े उलटफेर हुए. पिछले यूरो कप की विजेता पुर्तगाल को बेल्जियम ने मात दी, जबकि स्विट्जरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में ही खत्म कर दिया. इसके अलावा स्पेन ने भी फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली क्रोशिया की विदाई तय की.


ENG Vs SL: इंग्लैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, जो रूट ने किया कमाल