Euro Cup 2020: वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस ने जर्मनी को हराया, रोनाल्डो ने भी रचा इतिहास
Euro Cup 2020: यूरो कप 2020 में मंगलवार को दो बेहद ही शानदार मुकाबले देखने को मिले. पहले रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने जर्मनी को मात दी. दूसरे मैच में फ्रांस ने जर्मनी को हराया.
मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने यूरो 2020 के ग्रुप-एफ मुकाबले में 2014 के विश्व चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया. मेजबान जर्मनी ने अपने घरेलू स्टेडियम एलियांज एरेना में खेले गए मुकाबले में शानदार शुरूआत की. लेकिन वह गोल दागने में विफल रही. इससे पहले रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने हंगरी पर जीत हासिल की.
मैच के 20 वें मिनट में ही किस्मत ने फ्रांस का साथ दे दिया और मेजबान जर्मनी के मेटस हुमेल्स बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे. हुमेल्स के इस आत्मघाती गोल ने फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया. मेहमान टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के बाद ग्रुप-एफ में पुर्तगाल टॉप पर है. उसके बाद फ्रांस है.
रोनाल्डो ने रचा इतिहास
स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हंगरी के खिलाफ खेले गए यूरो 2020 के पुर्तगाल के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ही एक नया इतिहास रच दिया. 36 साल के रोनाल्डो यूरोपियन चैंपियनशिप के पांच संस्करणों में खेलने वाले पहले फुटबालर बन गए हैं.
अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोनाल्डो द्वारा किए गए शानदार दो गोलों की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से हरा दिया. विजेता टीम के लिए राफेल गुरिनो ने 84वें और रोनाल्डो ने 87वें तथा इंजुरी टाइम में दो गोल दागे.
इस गोल के साथ ही रोनाल्डो इस टूनार्मेंट के इतिहास में आल टाइम टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के फ्रांस के माइकल प्लाटिनी के 11 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. जुवेंतस के स्ट्राइकर रोनाल्डो अब आल टाइम सबसे ज्यादा गोल करने के ईरान के पूर्व फॉरवर्ड अली डेइ के 109 गोलों से मात्र तीन गोल दूर हैं.