Euro Cup: कोरोना वायरस की वजह से 2020 में होने वाले यूरो कप को एक साल के लिए टाल दिया गया है. नॉर्वे फुटबाल संघ ने ट्वीट कर बताया कि यूईएफए ने फैसला किया है कि यूरो कप अब अगले साल 11 जून को आयोजित किया जाएगा. यूईएफए ने अपने सदस्य संघों और यूरोपियन क्लब संघ, यूरोपियन लीग के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की जहां यह फैसला लिया गया.
फुटबाल संघ ने ट्वीट किया, "यूईएफए ने फैसला किया है कि यूरो को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाए. यह अब अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा." कोरोना वायरस के कारण यूरोप में फुटबाल प्रतियोगिताओं पूरी तरह से बंद हैं. यूरोप के कई देश इस महामारी से प्रभावित हैं.
यूएफा के इस प्रयास से यूरोप की सभी लीग को अपना घरेलू सत्र समाप्त करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही मैचों पर लगी पाबंदी हटने के बाद यूएफा चैंपियन्स लीग और यूरोपा लीग प्रतियोगिताओं को भी गर्मियों में समाप्त किया जा सकेगा.
यूरो 2020 के एक साल आगे खिसकने का असर इंग्लैंड में 2021 में होने वाली महिला यूरोपीय चैंपियनशिप पर भी असर पड़ सकता है. यूरो कप का नया शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
दूसरे खेलों पर भी पड़ा है असर
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताएं पूरी तरह से रोक दी गई है. इस वक्त किसी भी देश में क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हो रहा है. घरेलू टूर्नामेंट भी रद्द किए जा चुके हैं. कोरोना वायरस का असर कम होने के बाद ही ये सभी टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने की संभावना है.
IPL पर सवालिया निशान लगने से धोनी की वापसी की आखिरी उम्मीद हो रही है खत्म