Euro Cup 2020: यूरो कप 2020 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. कल खेले गए ग्रुप ई के कांटे के मुकाबले में स्वीडन ने पोलैंड को 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. इस साल वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने पोलैंड के लिए मैच में दो गोल किये लेकिन स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया. इस जीत के साथ ही ग्रुप ई में स्वीडन ने शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया. स्वीडन को अब मंगलवार को ग्लास्गो में उक्रेन से अपना अगला मुकाबला खेलना है.
 








स्वीडन की शुरुआत बेहद शानदार रही और मैच के 81वें सेकंड में ही एमिल फोर्सबर्ग ने पहला गोल करते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद एक बार फिर 59वें मिनट में फोर्सबर्ग ने दूसरा गोल कर इस मुकाबले में स्वीडन की टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. 
  






 

लेवांडोवस्की ने कराई बराबरी 

 

इसके बाद पोलैंड के लिए रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने 61वें और 84वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया अपनी टीम की इस मैच में वापसी कर दी. हालांकि इससे पहले 17वें मिनट में वो दो बार खाली गोल के भीतर गेंद डालने में नाकाम रहे थे और अंत में उनकी ये चूक भारी साबित हुई. स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में स्वीडन के विक्टर क्लाएसन ने निर्णायक गोल दागकर स्वीडन को इस मुकाबले में जीत दिला दी. 
 



बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की ने यूरो 2020 में तीन गोल किये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन टीम को आगे नहीं ले जा सके. मैच खत्म होने के साथ ही हार का गम उनके चेहरे पर झलकने लगा और उनकी आंखों से आंसू भी छलकने लगे. मैच में हार के बाद उन्होंने कहा, "यूरो चैम्पियनशिप में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. मैने तीन गोल किए लेकिन अब ये बात कोई  मायने नहीं रखती."