Euro 2020 Awards: यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में कल इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. ये दूसरा मौका है जब इटली यूरो चैंपियन बना है. वहीं इंग्लैंड 1966 में विश्व कप में जीत के बाद से अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाया है. वहीं पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित गोल्डन बूट अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो पहले गोलकीपर हैं. 


गोल्डन बूट विजेता रोनाल्डो टूर्नामेंट के अपने 4 मैचों में 5 गोल दागने में सफल रहे. चेक गणराज्य के पैट्रिक स्किक ने भी 5 मैचों में 5 गोल किए थे. लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल करवाने में मदद भी की थी जिसके चलते वो इस अवॉर्ड के विजेता बनें और पैट्रिक स्किक को सिल्वर बूट से ही संतोष करना पड़ा. इस लिस्ट में फ्रांस के करीम बेंजेमा तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 4 मैचों में 4 गोल दागे. 


इटली को मिली भारी भरकम इनामी राशि 


यूरो कप 2020 का खिताब जीतने पर इटली को इनाम के तौर पर 1 अरब 3 करोड़ पचास लाख रुपये की भारी भरकम राशि प्रदान की गई. वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता इंग्लैंड को 72.48 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई. इटली और स्पेन ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13-13 गोल किए. वहीं इंग्लैंड की टीम का डिफेंस इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहा. 7 मैचों में इंग्लैंड ने केवल दो गोल खाए. 


इटली ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना 


लंदन के एतिहासिक वेंबली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी. पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी. हालांकि, दूसरे हाफ में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इस तरह 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा. इसके बाद इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी.


यह भी पढ़ें 


England vs India Women: रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को हराया, शेफाली वर्मा ने खेली विस्फोटक पारी


Wimbledon 2021: भारतीय मूल के समीर बनर्जी बने विंबलडन जूनियर चैंपियन, लिएंडर पेस से बात करने का है सपना