Euro Cup Final: यूरो कप के फाइनल में इटली ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को मिली हार के बाद टीम के प्रशंसकों ने रास्तों में कोहराम मचा दिया. इसके बाद उन्हें काबू में करने के लिए लंदन मेट्रोपोलिटियन दंगा पुलिस को उतारना पड़ा. गुस्साए  फुटबॉल समर्थक लैंप पर चढे और कई लोग बसों की छत पर चढ़ गए. सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को भीड़ को हटाने के लिए उतारा गया, तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी. इस हंगामे के बाद पुलिस ने 49 लोगों को अरेस्ट किया है.


मैच के बाद लंदन के वेंब्ले स्टेडियम में कोहराम देखने को मिला. फुटेज में दिखाया गया है कि प्रशंसक बैरिकेड को तोड़कर स्टेडियम में घुसने का प्रयास कर रहे थे. स्टेडियम के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "एक छोटे से समूह ने स्टेडियम में सुरक्षा का उल्लंघन किया. हम अब इन लोगों को हटाने के लिए स्टेडियम के प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."


सबसे ज्यादा हंगामा लंदन के पिसाडिली सर्कस और लिचेस्टर स्क्वायर में हुआ. मेट्रोपोलिटियन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "हमने यूरो 2020 फाइनल मुकाबला करीब रहने पर पुलिस अभियान चलाया. हजारों प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने जिम्मेदारी से व्यवहार किया. हमने नियम तोड़ने पर 49 लोगों को गिरफ्तार किया है." 


एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा, "हमारे 19 अधिकारी भीड़ को संभालने के कारण चोटिल हुए हैं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. लंदन के हमारे सभी अधिकारियों को धन्यवाद जिन्होंने पूरी रात शहर को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दिया." दरअसल यह हंगामा इंग्लैंड की हार के बाद शुरू हुआ था. इंग्लैंड के समर्थक टीम की हार के बाद काफी निराश दिखे. 55 साल बाद भी इंग्लैंड यूरो कप जैसा फुटबॉल का कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सका. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैचों का बदला समय, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट