नई दिल्ली: पिछले साल वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर होने के बाद जर्मनी की फुटबॉल टीम फॉर्म में वापसी करती दिख रही है. यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने पांचवें ग्रुप मैच में जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 2-0 से मात दी. ग्रुप-सी के अपने पिछले मैच में जर्मनी को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मैच को जीतकर वह दोबारा ग्रुप प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
पांच टीमों के ग्रुप में उत्तरी आयरलैंड और जर्मनी के 12-12 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर जर्मनी शीर्ष पर मौजूद हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबले के पहले हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने जर्मनी के खिलाफ बेहतरीन डिफेंस किया और पहले हाफ में कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई.
दूसरे हाफ की शुरुआत जर्मनी के लिए बेहतरीन रही. 48वें मिनट में मार्सेल हॉलस्टनबर्ग ने बेहतरीन हाफ-वॉली के जरिए गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिला दी. इसके बाद, मेजबान टीम ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी, लेकिन जर्मनी ने अधिक बॉल पोजेशन रखकर उसे वापसी का कोई बड़ा मौका नहीं दिया. इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में सर्गी ग्नाबरी के गोल ने उत्तरी आयरलैंड की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.
क्रोएशिया का मैच रहा ड्रॉ
ग्रुप-ई के एक मैच में अजरबैजान ने पिछले साल फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाले क्रोएशिया के खिलाफ 1-1 से रामांचक ड्रॉ खेला. क्वालीफायर्स में अजरबैजान का यह पहला अंक है. ग्रुप-ई की तालिका में अजरबैजान आखिरी पायदान पर काबिज है जबकि क्रोएशिया की टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. ग्रुप-ई में कुल पांच टीमें हैं. सोमवार रात यहां हुए मुकाबले में दोनों हाफ में एक-एक गोल हुआ.
क्रोएशिया की टीम ने पहले मिनट से ही अटैकिंग फुटबाल खेली जिसका लाभ उसे 11वें मिनट में पेनाल्टी के रूप में मिला. कप्तान लूका मॉड्रिक ने कोई गलती न करते हुए गेंद को गोल में डाल दिया. पहला हाफ की समाप्ती तक मेहमान टीम अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रही.
क्रोएशिया की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन बॉल कंट्रोल दिखाया. हालांकि, उसे कई काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा. मैच के 72वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया और तमकिन खलीलजादे ने दमदार गोल करके मुकाबले को रामांचक बना दिया. अंतिम के 10 मिनट भी बेहद रोमांचक रहे और अजरबैजान ने अप्रत्याशित ड्रॉ हासिल कर लिया.