EURO CUP 2020 : यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप में कल खेले गए ग्रुप-E के मुकाबले में स्लोवाकिया ने पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में
स्लोवाकिया के डिफेंडर मिलान क्रिनियार ने पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की को गोल करने से रोकने के बाद विजयी गोल दागकर टीम को पोलैंड पर जीत दिलाई. बायर्न म्युनिख के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की एक बार फिर फॉर्म के लिये जूझते नजर आये और एक भी मौके को गोल में नहीं बदल सके.
इस मैच के 62वें मिनट में पोलैंड के क्रिखोवॉक को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया और पोलैंड की टीम आखिरी 18 मिनट सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी. स्लोवाकिया की ओर से मैच के 18वें मिनट में माक ने गोल किया और हाफ टाइम तक वो 1-0 से आगे चल रही थी. हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पोलैंड ने मैच में वापसी की और 46वें मिनट में लिनेट्टी ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद 69वें मिनट में मिलान क्रिनियार ने टीम के लिए विजयी गोल दागा.
मैच के बाद मिलान क्रिनियार ने कहा, "मेरा काम डिफेंस है लेकिन गोल हो जाये तो क्या बात है. लेवांडोवस्की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से है और हम उनके लिये पूरी तैयारी के साथ उतरे थे."
गोलरहित रहा स्पेन और स्वीडन का मुकाबला
वहीं कल ग्रुप-E के एक अन्य मुकाबले में स्पेन और स्वीडन का मैच ड्रॉ पर छूटा. दोनों ही टीमों को इस मैच में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई भी उन्हें भुना नहीं सका और मैच गोलरहित ड्रॉ पर छूटा. स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारकर शुरुआत से ही दबाव बनाये रखा लेकिन स्वीडन ने उसे गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. स्वीडन ने भी कुछ मौके बनाये लेकिन वो भी उन्हें गोल में नहीं बदल सके.
इस पूरे मैच के दौरान स्पेन ने गेंद पर 75 प्रतिशत कब्जा रखा और 17 प्रयास किये जिनमें से पांच गोल पर थे लेकिन फिनिशिंग तक नहीं जा सके. स्वीडन ने चार प्रयास किये और सभी नाकाम रहे. स्पेन यूरो चैम्पियनशिप के आखिरी 14 ग्रुप मैच में से एक ही में गोल करने में नाकाम रहा है. वहीं स्वीडन ने पिछले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी ड्रॉ नहीं खेला था.
यह भी पढ़ें