कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन से पहले 14 मई को आखिरी लीग मुकाबला खेलने के बाद स्पेन और यूरोप के खिलाड़ी भारत में फंस गए थे. अब ये खिलाड़ी कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गए हैं. देश के दो सबसे बड़े फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ समेत उनके परिवार वालों को रविवार दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. दिल्ली से 5 मई को ये खिलाड़ी एम्स्टर्डम के लिए रवाना होंगे.


इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगने के वजह से खिलाड़ियों के पास अपने देश में जाना का कोई रास्ता नहीं बता था. इसी बीच स्पेन समेत कुछ और यूरोप के देशों के दूतावास ने खिलाड़ियों के साथ संपर्क किया. खिलाड़ियों को बताया गया था कि 5 मई को दिल्ली से रात 3 बजे नीदरलैंड के एम्स्टर्डम के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का बंदोबस्त किया गया है. नीदरलैंड से इन खिलाड़ियों के अपने देशों में जाने के लिये कुछ इंतज़ाम किया जाएगा.


लेकिन लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों के पास कोलकाता से दिल्ली जाने का कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में दोनों क्लबों ने लग्जरी बसों के जरिए खिलाड़ियों को दिल्ली भेजने का फैसला किया है. रविवार को कोलकाता से रवाना होने के बाद खिलाड़ी रविवार रात को बनारस में कुछ घंटों के लिए रुकेंगे. वहां से बस में ही वो कुछ और घंटो के सफर तय करने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे.


स्पेन समेत बाकी यूरोपीय देशों के दूतावास खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में है. स्पेन के फुटबॉलर्स के साथ पोलैंड के कोच और सपोर्ट स्टाफ़स को घर पहुंच जाएंगे. लेकिन ईस्ट बंगाल के कोस्टारिकन फुटबॉलर जॉनी अकोस्टा अभी भी कोलकाता में ही अटक गए है, क्योंकि उत्तर अमरीकी इस देश के दूतावास से उनके साथ संपर्क तो किया गया है. लेकिन उन्हें देश में वापस बुलाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.


बोर्ड नहीं बल्कि सरकार पर निर्भर करेगी क्रिकेट की वापसी, दिग्गज खिलाड़ी ने बताई वजह