European Girls Crazy For Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में डायमंड लीग 2024 के फाइनल में हिस्सा लिया था, जिसमें वह दूसरे पायदान पर रहे थे. बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित किंग बौडॉइन स्टेडियम में नीरज सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए थे. अब ब्रुसेल्स से सामने आए वीडियो में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां यूरोपीय महिलाएं नीरज चोपड़ा से ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखीं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो नीरज यूरोपीय लड़कियों को ऑटोग्राफ देते हैं. फिर वहां मौजूद लड़कियां एक-एक करके नीरज के साथ सेल्फी लेती हैं. सेल्फी लेने के दौरान लड़कियां नीरज से बातचीत करती हैं, जिसमें एक महिला तो शायद उनसे नंबर मांगने लगती है.


नीरज से मुलाकात के वक्त लड़कियां काफी उत्साहित दिखाई देती हैं, जिसे देख पता लगता है कि नीरज को भारत के साथ-साथ बाहर भी खासा पसंद किया जाता और लड़कियों के बीच उनकी काफी दीवानगी है. यहां देखें वीडियो...






एक सेंटीमीटर ने बिगाड़ दिया था खेल


डामयंड लीग 2024 के फाइनल में ग्रेनाडा के जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने थे. पीटर्स ने 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो करके खिताब अपने नाम किया था, जबकि दूसरे पायदान पर रहने वाले नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का था. इस तरह नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने से सिर्फ 1 सेटीमीटर पीछे रह गए थे. 


इंजरी के साथ फाइनल में उतरे थे नीरज 


बता दें कि नीरज चोपड़ा इंजरी के साथ डायमंग लीग के फाइनल में मैदान पर उतरे थे. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर 2024 के सीजन के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने इंजरी के बारे में भी बताया था. डायमंग लीग फाइनल से पहले अभ्यास के दौरान ही नीरज को चोट लगी थी. उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ था. हालांकि इसके बाद भी नीरज ने हार नहीं मानी और वह फाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरे. 




 


ये भी पढ़ें...


सरफराज खान ने खोला विराट कोहली से पहली मुलाकात का राज, सुनाई दिलचस्प कहानी