नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा है कि वो जब भी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच खेलते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के अंदर जो पारिवारिक माहौल है वो आपको किसी और टीम में नहीं मिल सकता. चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट के अनुसार ताहिर ने कहा है कि उन्होंने आज तक चेन्नई के लिए जितने भी मैच खेले हैं सभी में उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. और ये उनके लिए ये एक स्पेशल फीलिंग है.


ताहिर ने आगे कहा कि, हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है और टीम की यही कोशिश रहती है कि वो ज्यादा से ज्यादा मैच जीते. ऐसे में कई ऐसी चीजें जो चेन्नई को एक स्पेशल टीम बनाती हैं. ताहिर साल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली टीम के साथ जुड़े थे.


ताहिर का मानना है कि उन्होंने जिस दिन चेन्नई सुपर किंग्स की कैप पहनी थी वो उनकी जिंदगी का सबसे स्पेशल मोमेंट था. मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन स्पेशल लोगों के साथ खेलूंगा. 41 साल का दक्षिण अफ्रीका का ये गेंदबाज साल 2019 के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था.


ताहिर ने कहा कि चेन्नई की टीम उनके लिए एक परिवार जैसा है जो उनके दिल के बेहद करीब है. मैं जब भी चेन्नई के लिए खेलता हूं या मेरा बेटा मैदान पर होता है तो वो चेन्नई का गाना गाता है. उसे मेरा चेन्नई के लिए खेलना काफी पसंद है.