नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने आईपीएल में खिलाड़ियों की कमाई को लेकर बयान दिया है. ललित मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब खिलाड़ी हर मैच में 10 से 20 लाख डॉलर की कमाई करेंगे. हालांकि ललित मोदी ने ये भी कहा कि इससे देशों के बीच टी- 20 मैचों की छवि धुंधली पड़ जाएगी.


दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग है IPL


आईपीएल की शुरूआत एक दशक पहले की गई थी. तो वहीं 11 वें सीज़न तक आने तक यह लीग विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग में शुमार हो चुका है. ललित ने यह बात ब्रिटेन के समाचार पत्र ' डेली टेलीग्राफ ' के दिए गए एक इटरव्यू के दौरान कहा, " आईपीएल बना रहेगा, यह विश्व में सबसे प्रभावशाली लीग साबित होगी. "





आईपीएल से जुड़े हैं कई लोग


आईपीएल की टीमों के मालिक जाने-माने व्यवसायी हैं, वहीं क्रिकेट के लिए जुनून प्रायोजकों और प्रसारणकर्ताओं को इस लीग की ओर खींचता है. वर्तमान में नजर डाली जाए, तो लीग में शामिल इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन में 19.5 लाख डॉलर अदा कर रही है, लेकिन मोदी का मानना है कि आईपीएल के खिलाड़ी भविष्य में इंग्लिश प्रीमियर लीग और एनएफएल के स्टार खिलाड़ियों जितनी कमाई कर सकते हैं.


ललित ने कहा, "आईपीएल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. आप देखेंगे कि खिलाड़ी हर मैच में 10 से 20 लाख डॉलर की कमाई करेंगे. यह जल्द होगा. "


उन्होंने कहा, "आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मायने नहीं रखता. भारतीय प्रशंसकों के सामने इसका मूल्य न के बराबर है. "