नई दिल्ली/बेंगलुरू: आज बेंगलुरू में इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस ऑक्शन में गौतम गंभीर, आर अश्विन, युवराज, बेन स्टोक्स, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं क्योंकि इन्हे सभी 8 में से किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया है. लेकिन अब भी इन दिग्गज़ों को राइट टू मैट(RTM) के जरिए टीमें अपने पाले में ला सकती है.


ऑक्शन के दौरान आज पहली बार राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर क्या बला है ये (RTM). तो आइये आपको समझाते हैं कि आखिर आईपीएल नीलामी में क्या है राइट टू मैच का मतलब.

मान लीजिए कोई एक खिलाड़ी पहले किसी एक टीम के लिए खेल रहा था. उदाहरण के तौर पर क्रिस गेल. लेकिन उनकी टीम(उदाहरण RCB) ने बोली से पहले उन्हें रीटेन नहीं किया है, इसके बाद कोई दूसरी टीम(उदाहरण DD) नीलामी में उन्हें खरीद ले. इसके बाद अब उनकी टीम(उदाहरण RCB) को लगे कि नहीं यह खिलाड़ी मेरी टीम में था और मेरी में ही रहना चाहिए तो फिर वो टीम RTM का इस्तेमाल कर उन्हें वापस अपने साथ जोड़ सकती है.

हालांकि फिर से अपने पुराने खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए उन्हें उतने ही पैसे खर्च करने होंगे जितने किसी दूसरी टीम(DD) ने उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाई थी. हर टीम अधिकतम पांच प्लेयर्स को रीटेन कर सकती है। सभी टीमों के पास RTM का अधिकार बचा है और वो अपने किसी भी पसंदीदा खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ सकती है.

आइये एक नज़र में जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन और किसे कर सकती है RTM

KXIP:
# अक्षर पटेल रिटेन खिलाड़ी.
# 67.5 करोड़ रुपये बकाया राशि
# ग्लेन मैक्सवेल, मार्टिन गुप्टिल या मनन वोहरा को कर सकते हैं शामिल.

CSK:
# महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा रिटेन खिलाड़ी.
# 47 करोड़ बकाया राशि
# डु प्लेसिस, आर अश्विन, ब्रेंडन मैकलम को कर सकते हैं शामिल.

MI:
# रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह रिटेन खिलाड़ी.
# 47 करोड़ रुपये बकाया राशि
# क्रुणाल पंड्या, नीतीश राणा और जोस बल्टर को कर सकते हैं शामिल.

DD:
# श्रेयस अय्यर, श्रषभ पंत और क्रिस मोरिस रिटेन खिलाड़ी.
# 47 करोड़ रुपये बकाया राशि
# क्विंटन डि कॉक, संजू सैमसन या रबाडा को कर सकते हैं शामिल.

RCB:
# विराट कोहली, ऐबी डिविलियर्स और सरफराज खान रिटेन खिलाड़ी.
# 49 करोड़ बकाया राशि
# क्रिस गेल, यजुवेंद्र सिंह चहल जैसे खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल.

KKR:
# आंद्रे रसेल, सुनील नारयण रिटेन खिलाड़ी.
# 59 करोड़ रुपये बकाया राशि.
# कुलदीप यादव, मनीष पांडे को कर सकते हैं शामिल.

SRH:
# डेविड वॉर्नर, भुवनेश्नर कुमार रिटेन खिलाड़ी.
# 67.5 करोड़ बकाया राशि.
# शिखर धवन, राशिद खान या मोहम्मद सिराज को कर सकते हैं शामिल.

RR:
# स्टीव स्मिथ रिटेन खिलाड़ी.
# 67.5 करोड़ रुपये बकाया राशि.
# अजिंक्य रहाणे, जेम्स फॉकनर, दीपक हूड्डा को कर सकते हैं शामिल.