नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल का मानना है कि वर्तमान समय में क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं.


एबीपी न्यूज़ के क्रिकेट शो में बात करते हुए संदीप पाटिल ने कहा, "पूरे साल नीली जर्सी और सफेद गेंद से रोहित शर्मा ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देख कर यही लगता है कि वो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं.' आंकड़ों को साथ रखते हुए उन्होंने कहा, "संभव है विराट के फैन्स मुझसे नाराज हो जाएं लेकिन अगर नंबर को देखें तो आज की तारिख में रोहित विराट से आगे चल रहे हैं."


विराट को टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज मानते हुए संदीप पाटिल ने कहा, "बात जब सफेद जर्सी(टेस्ट मैच) की हो तो विराट से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं लेकिन बात जब छोटे फॉर्मेट(वनडे और टी 20) की हो तो जिस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा ने किया है, जो रिकॉर्ड रोहित ने बनाए हैं उस खेल के साथ वो कोहली से आगे दिखते हैं."


शादी और आराम के लिए श्रीलंका सीरीज से बाहर रहने वाले कप्तान विराट कोहली जल्द टीम के साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे और पाटिल चाहते हैं कि कोहली जब वापस आए तो उसी फॉर्म के साथ आएं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.


छोटे फॉर्मेट में कोहली और रोहित के आंकड़े


साल 2017 में कोहली ने 10 टी 20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 299 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा ने एक शतक के साथ सिर्फ 8 मैच में 256 रन बना लिए. बात अगर स्ट्राइक रेट की करें तो यहां भी रोहित कोहली से आगे हैं. जहां कोहली ने 152 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए वहीं रोहित ने 176 के रेट से रन बरसाए. वहीं रोहित ने नाम टी 20 में दो शतक दर्ज हैं तो अभी कोहली को अपने पहले टी 20 शतक का इंतजार है.


वनडे क्रिकेट -
साल 2017 में कप्तान कोहली ने 26 मैच में 76.8 के औसत से 1460 रन बनाए तो वहीं रोहित के बल्ले से 21 मैच में 71.8 के औसत से 1293 रन आए. दोनों ने इस साल 6-6 शतक लगाए. रोहित ने अपने करियर में तीन दोहरे शतक लगाए तो कोहली के बल्ले से अभी तक ऐसा तूफान देखने को नहीं मिला है. कोहली के बल्ले से पूरे साल में 22 छक्के आए तो वहीं रोहित ने रिकॉर्ड 46 छक्के लगाए. तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो रोहित ने सबसे अधिक 66 छक्के लगाए.