नई दिल्ली: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वह 8 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होंगे. जहां वह सभी फ्रेंचाइज़ियों के अधिकारियों के साथ SOP का सख्ती से पालन कराने से लेकर कई मु्द्दों पर बातचीत करेंगे.


गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'मैं 8 सितंबर को दुबई जा रहा हूं. वहां अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के अधिकारियों के साथ एसओपी को सख्ती से पालन कराने से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत होगी.'


आईपीएल से पहले क्या सबकुछ सही चल रहा है? खिलाड़ी बीसीसीआई के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं? इसे देखने के लिए ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई पहुंच रहे हैं.


सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ के खेल पत्रकार कुन्तल चक्रवर्ती को बताया कि वह 8 सितंबर को दुबई पहुंच रहे हैं. दुबई में दादा अलग अलग फ्रेंचाइज़ियों के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.


गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में अरब अमीरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. बुधवार और गुरुवार को यहां 1249 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आईपीएल की सूची आने से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीसीसीआई की चिंता बढ़ रही है. ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष खुद दुबई पहुंच रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


IPL पर कोविड-19 का साया! UAE में बढ़ते कोरोना मामलों ने BCCI की बढ़ाई चिंता