क्या संन्यास से वापसी करेंगे युवराज सिंह ? पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि युवराज को अनुरोध किया गया वापसी करने के लिए.


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि उन्होंने युवराज सिंह को अनुरोध किया कि वो संन्यास से वापसी करें और इस साल पंजाब के लिए खेले और साथ मे युवा खिलाड़ियों को भी मेंटर की रूप में सहायता करें.


युवराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि , "मैं इसपर सोच विचार कर रहा हुं. बीसीसीआई से अनुमति भी चाहिए ". युवराज सिंह ने पिछले साल जून में क्रिकेट से संन्यास लिया था.


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को उम्मीद है की युवी हफ्ते दस दिनों में उन्हें सम्मति दे सकते है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए. उन्होंने वह 2007 में टी-20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वनडे वर्ल्‍डकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे.