नई दिल्ली: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माराडोना का शरीर एक सूमो पहलवान की तरह दिख रहा है. वीडियो में वह टेनिस बॉल को किक लगाते हुए भी दिख रहे हैं.


इस वीडियो को ट्विटर पर पंजाब फुटबॉल क्लब के मालिक रंजीत बजाज ने भी शेयर किया है. बजाज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर सच में ये डिएगो माराडोना हैं तो मैं ये देखकर टूट गया हूं'. लेकिन अब एबीपी न्यूज़ आपको बताएगा कि क्या सच में यह वीडियो महान फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का है या नहीं. क्या सच में माराडोना का वज़न इतना बढ़ गया है.


वीडियो की सच्चाई


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डिएगो माराडोना का यह वीडियो फेक है. दरअसल, जिस शख्स को वीडियो में माराडोना बताया जा रहा है, असल में वह रॉली सेरानो हैं जो कि अर्जेंटीना के ही एक एक्टर हैं. रॉली की शक्ल माराडोना से काफी मिलती-जुलती है, इसलिए लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं.



गौरतलब है कि वायरल वीडियो रॉली की एक फिल्म का है, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का नाम यूथ है. इस फिल्म में रॉली ने माराडोना का एक काल्पनिक किरदार निभाया था.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉली ने खुद इंस्टाग्राम पर यूथ फिल्म की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल माराडोना की तरह लग रहे हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर रॉली ने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसका शीर्षक है- 'मैंने माराडोना की तरह ऑटोग्राफ दिये.'


हमारी पड़ताल में डिएगो माराडोना के नाम से वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी निकला. इससे साफ पता चलता है कि माराडोना का वज़न सूमो पहलवान की तरह नहीं हुआ है.