एक्सप्लोरर
Advertisement
ये आंकड़ें बताते हैं टीम इंडिया जीतेगी चैम्पियंस ट्रॉफी!
नई दिल्ली/लंदन: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ भारत, जबकि श्रीलंका पर जीत के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान की टीमें वो 4 टीमें होंगी जो खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी.
लेकिन आज हम आपके सामने जो आंकड़ें पेश करने जा रहे हैं वो ये साफ बताते हैं कि इन चारों टीमें में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है. ग्रुप ए से इंग्लैंड और ग्रुप बी से भारत टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में जिस बेहतरीन तरीके से क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उससे वो टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार नज़र आती है.
आइये एक नज़र डालें आखिर क्यों चैम्पियंस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा सकती है टीम इंडिया:
बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: भारतीय टीम के पास बौतर ओपनर टूर्नामेंट की सबसे सफल शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी है. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने इस टूर्नामेंट में कुल 297 रन जोड़े हैं. जिसमें दो शतकीय साझेदारी भी शामिल हैं. इंग्लैंड की टीम अपनी ओपनिंग से जूझ रही है. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास भारत की टक्कर के वर्ल्ड-क्लास ओपनिंग बल्लेबाज़ नहीं है. इस नज़रिये से भारतीय टीम इस खेमे में बाकी तीनों टीमों पर भारी दिखती है.
इसके साथ ही शिखर धवन इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
इनफॉर्म मिडिल ऑर्डर: भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले के दम से विरोधी खेमों को पस्त किया है. ओपनिंग में रोहित और शिखर के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे आतिशी बल्लेबाज़ मौजूद हैं. कप्तान विराट ने इस टूर्नामेंट में 157 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. युवराज सिंह भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज़ अर्धशतक जमाया था. वहीं निचले क्रम में पांड्या और केदार जाधव में रंग में होने के पूरे संकेत दे चुके हैं.
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने इस टूर्नामेंट में कुल 536 रन बनाकर अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है.
सबसे अच्छा गेंदबाज़ी आक्रमण: भारतीय टीम के गेंदबाज़ी के आक्रमण ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रती बुमराह और उमेश यादव ने टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया है. वहीं रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन भी इनफॉर्म नज़र आ रहे हैं.
श्रीलंका को छोड़ भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों को इस टूर्नामेंट में ऑल-आउट कर अपना दम भी दिखा दिया है.
हालांकि गेंदबाज़ी के मामले में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों ने भी अच्छा किया है लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण ज्यादा संतुलित नज़र आता है.
सबसे बेहतरीन फील्डिंग: बीती रात श्रीलंका-पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमों के फील्डिंग के स्तर को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल था कि ये एक अंतराष्ट्रीय मैच है. लेकिन टीम इंडिया के फील्डरों ने बिल्कुल उसके उल्ट प्रदर्शन कर दिखाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की असल वजह भारतीय फील्डिंग ही रही. जिसने एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर जैसे दिग्गज़ों को आउट कर वापस पवेलियन भेजा और मैच को भारत के पाले में डाल दिया.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 6 खिलाड़ियों को रन-आउट किया है. वहीं बाकि अन्य टीमों ने 2 से ज्यादा खिलाड़ियों को रन-आउट नहीं कर पाईं.
इन सभी विभागों पर नज़र डालने के बाद भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार दिखती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion