जोहानिसबर्ग: अंतिम टेस्ट मुकाबले को 63 रनों से अपने नाम कर इस भारतीय टीम ने बता दिया कि आखिर क्यों इस टीम को विदेशी दौरों पर गई सर्वश्रेष्ठ टीम बताया जा रहा है. खासकर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ टीम के इस शानदार प्रदर्शन के सिरमोर रहे. मैच के बाद खुद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ों की तारीफ की. लेकिन दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान अंतिम टेस्ट में टीम के बिखरने से निराश दिखे.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और भारत ने पूरी तरह से उन्हें मैच से बाहर रखा.
डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है इस टेस्ट में भारत हम पर हावी रहा. हम अपने मौके नहीं भुना सके. हम औसत थे. गेंदबाजी के दृष्टिकोण से हम पिछले मैच की तरह निरंतर थे. क्षेत्ररक्षण में हम औसत थे.’’
उन्होने कहा, ‘‘भारतीय टीम बेहतर थी. पिच ने चौथे दिन सुबह जैसा व्यवहार किया, वह आश्चर्यजनक था. एल्गर और हाशिम ने शानदार खेल दिखाया लेकिन इस विकेट पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम टेस्ट हारने से निराश हैं. लेकिन अगर आपने श्रृंखला से पहले मुझे 2-1 नतीजे के बारे में पूछा होता हो तो हम काफी खुश होते. भारत एक शानदार टीम है. हमने पूरी श्रृंखला में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और हम श्रृंखला में जीत के हकदार थे. मुझे टीम पर बहुत गर्व है."
तीसरे टेस्ट में हार से निराश डू प्लेसी ने सीरीज़ जीत पर जताई खुशी
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jan 2018 08:00 AM (IST)
अंतिम टेस्ट मुकाबले को 63 रनों से अपने नाम कर इस भारतीय टीम ने बता दिया कि आखिर क्यों इस टीम को विदेशी दौरों पर गई सर्वश्रेष्ठ टीम बताया जा रहा है. खासकर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ टीम के इस शानदार प्रदर्शन के सिरमोर रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -