नई दिल्ली/ओवल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बेहद निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

साउथ अफ्रीकी टीम के ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है. साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी इस मामले में सबसे ऊपर हैं. दरअसल फैंस डूप्लेसी को हार का सबसे बड़ा मुजरिम मान रहे हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

फाफ डू प्लेसी ने खुद तो 36 रन बनाए लेकिन एबी डीविलियर्स और डेविड मिलर के रन-आउट होने के वक्त वो क्रीज़ पर मौजूद थे. जिसकी वजह से उन्हें गुनहगार माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक फैन ने फाफ डू प्लेसी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट हराया. 8.2 ओवरों में 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब फाफ डूप्लेसी को.'

दरअसल एक व्यंग्य के तौर पर डूप्लेसी पर निशाना साधा गया है. जिस वक्त डूप्लेसी बल्लेबाज़ी करने आए उस वक्त उनकी टीम का स्कोर 1 विकेट पर 76 रन था. जिसके बाद क्विंटन डी कॉक 116 रन के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी आए कप्तान एबी डीविलियर्स गलत कॉल का शिकार हुए. डूप्लेसी की कॉल पर रन लेने की कोशिश में डीविलियर्स हार्दिक पांड्या की सीधी थ्रो पर रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.

इसके बाद अश्विन के अगले ही ओवर में एक बार फिर डूप्लेसी और मिलर के बीच तालमेल की कमी की वजह से मिलर रन-आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज़ रन लेने की कोशिश में विकेटकीपर छोर पर आ खड़े हुए. इस बार भी गलती डूप्लेसी की ही थी. जिन्होंने आखिरी समय पर अपना मन बदला और साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा विकेट गंवाना पड़ा.

लेकिन इससे भी खराब ये रहा कि इसके थोड़ी देर बाद ही खुद डूप्लेसी भी आउट होकर वापस पवेलियन लोट गए और टीम के कुछ काम ना आ सके.