सुनील छेत्री से फैन ने मांगा नेटफ्लिक्स का पासवर्ड, खिलाड़ी ने दिला दिया फ्री सब्सक्रिप्शन
छेत्री ने कहा कि इस फैन की इच्छा बेहद साधारण सी है, इसलिए इसे पूरा करने की कोशिश होनी चाहिए.
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में कहीं भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ी अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. इसी बीच इंडिया के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अनोखे तरीके से फैंस का दिल जीत लिया है. छेत्री से एक फैन ने नेटफ्लिक्स का पासवर्ड मांगा था. छेत्री ने इस फैन की इच्छा पूरी तरह से उसे मुफ्त में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ही दिला दिया. इतना ही नहीं छेत्री ने इस फैन को अपनी साइन की हुई जर्सी भी भेजने का फैसला किया है.
ट्विटर पर छेत्री ने फेसबुक पर आए एक मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है, "जर्सी नहीं, फोटो पर ऑटोग्राफ नहीं, पोस्ट पर रिप्लाई नहीं. पड़ोसी को बधाई देते हुए वीडियो नहीं. बेटे का पालतू कुत्ता नहीं. यहां कोई है जिसकी प्राथमिकता काफी सीधी हैं और मुझे लगता है कि उनकी ख्वाहिश को पूरा करने के बारे में सोचना चाहिए."
छेत्री को फेसबुक पर जो मैसेज आया था उसमें लिखा था, "छेत्री भाई, मुझे अपना नेटफ्लिक्स का आईडी पासवर्ड दीजिए. लॉकडाउन के बाद बदल लेना." नेटफ्लिक्स भारत के ट्विटर ने इस पर लिखा, "हम इसमें शामिल हैं, साथ ही क्या हमें आपके ऑटोग्राफ की फोटो भी मिल सकती है."
छेत्री ने फिर अपने फैन के लिए दो महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन के बारे में बात की. छेत्री ने लिखा, "एक सही भावना में इस बच्चे को आपकी तरफ से दो महीने का सब्सक्रिप्शन देना कैसा रहेगा और साथ ही मैं अपने हस्ताक्षर वाली शर्ट और फोटो भी भेजूंगा."
इसके जबाव में नेटफ्लिक्स ने लिखा, "कैसा रहेगा कि हम उन्हें जर्सी और सब्सक्रिप्शन कार्ड भेजें." छेत्री ने लिखा, "यह अच्छी बात है. अब जबकि हमने यह बात तय कर ली है तो उस बच्चे के लिए सबस्क्रिप्शन, शर्ट और आपके लिए शर्ट."
दिल्ली रवाना हुए कोलकाता में फंसे यूरोपियन फुटबॉलर, स्पेशल फ्लाइट से जाएंगे एम्स्टर्डम