एडिलेड: आपने हमेशा फैंस को खिलाड़ियों के साथ मिलते या उनके साथ फोटो खिंचवाते देखा होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक अजब नजारा देखने को मिला. जहां एक फैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को ही फोटोग्राफर बना दिया. प्रशंसक ने एंकर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोंटिंग से फोटो क्लिक करने की गुजारिश की.
दरअसल मामला एडिलेड में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान का है. जहां एक फैन ने खूबसूरत महिला एंकर को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के हाथ में अपना कैमरा थमा दिया और पोंटिंग से फोटो क्लिक करने की गुजारिश की. एंकर मेलानी मेकलॉघलिन के साथ फोटो खिंचवाने की बेकरारी को देखते हुए पोंटिंग ने फैन को निराश नहीं किया.
वहीं ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. ये फोटो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा कि "एक फैन रिकी पोंटिंग और मेलानी के पास आया और फोटो लेने की रिकुएस्ट की. इसके बाद फैन अपना कैमरा पोंटिंग को थमा दिया जिसे पोंटिंग ने भी निराश नहीं किया. इस फोटो को खुद मेलानी ने भी रीट्वीट किया.
अगर इस डे-नाइट टेस्ट मैच की बात करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाते हुए पारी को संभाला.