नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह रही भारतीय टीम की फील्डिंग. भारतीय खिलाड़ियों ने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के कैच छोड़े.


इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जब केरल में मैच देखने आए दर्शक रिषभ पंत का मज़ाक उड़ाने के लिए धोनी-धोनी चल्लाने लगे, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान कोहली, पंत के बचाव में आए और दर्शकों से ऐसा न करने को कहा.


पंत ने कर दी थी ये गलती


इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए. इसके जवाब में जब वेस्टइंडीज़ की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो भुवनेश्वर कुमार ने कैरिबियाई पारी का पांचवां ओवर फेंका.


इस ओवर में पहले वॉशिंग्टन सुंदर ने लेंडल मिमंस का कैच टपकाया और फिर विकेटकीपर रिषभ पंत ने दूसरे ओपनर एविन लुईस का कैच छोड़ दिया. जैसे ही पंत ने कैच टपकाया तो मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे.


इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस चीज से वो गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने दर्शकों से ऐसा न करने को कहा. जब भी पंत मैच के दौरान बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग में कोई गलती करते हैं तो मैदान में मौजूद दर्शक धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते और ये सिलसिला दूसरे टी-20 मैच में भी देखने को मिला.








खराब फील्डिंग से हारे हम- कोहली


टीम इंडिया की खराब फील्डिंग की वजह से ही टीम इंडिया को दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी खराब फील्डिंग को हार का जिम्मेदार ठहराया. कोहली ने कहा कि ‘‘अगर हमारी फील्डिंग इतनी खराब रही तो कोई भी लक्ष्य काफी नहीं होगा. पिछले दो मैचों में हमारी फील्डिंग काफी खराब रही है. हमने एक ओवर में दो कैच टपकाए. अगर हमने दोनों विकेट ले लिये होते तो उन पर दबाव बढ़ जाता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को मैदान में मुस्तैद रहने की जरूरत है. मुंबई में मुकाबला करो या मरो का होगा.’’


भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 15 टी20 मैचों में सात गंवा दिये हैं. कोहली से जब इस आंकड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आंकड़े काफी कुछ कहते है. मुझे लगता है कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 16 ओवरों में चार विकेट पर 140 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थे लेकिन आखिरी चार ओवर में चीजें हमारे मुताबिक नहीं रही. हमें इसमें 40-45 रन बनाने चाहिए थे जबकि हम सिर्फ 30 रन ही बना सके. हमें इस पर ध्यान देना होगा.’’


 VIDEO: बीच मैच में मैदान में घुसा सांप, क्रिकेटर्स के छूटे पसीने


वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद कप्तान कोहली बोले- 'ऐसी फिल्डिंग किसी स्कोर का बचाव नहीं कर सकती'